रुद्रप्रयाग।।आज सुबह ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नरकोटा के निकट रोडवेज की बस ओवरटेक करते हुए सड़क पर पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह समय करीब 10ः15 बजे सूचना मिली कि नरकोटा से कुछ दूरी पूर्व रोडवेज बस न्ज्ञ07च्। 2852 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला ने अवगत कराया है कि उक्त वाहन से संबंधित दुर्घटना की जानकारी के लिए सवारियों व तथा बस कंडक्टर से पूछताछ के दौरान पता चला कि रोडवेज बस द्वाराहाट से से देहरादून जा रही थी, जिसमें करीब 30-35 सवारियां बैठी हुई थी। उन्होंने बताया कि मौके पर सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर अन्य वाहनों से यथा स्थान भेजा जा रहा है। कुछ सवारियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं, गंभीर दशा में कोई व्यक्ति नहीं है। चोटिल व्यक्तियों को 108 तथा प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here