तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त
कार में दो लोग थे सवार, कार चालक की मौके पर ही मौत।
सड़क से 150 मीटर नीचे खेतो में जा गिरी कार।
घायल चन्द्रमोहन जगवाण ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे तोड़ा दम।
रुद्रप्रयाग।।तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग के स्यालसु के निकट uk 13 b 654 वेगनार कार सुमाड़ी से 2 किलो मीटर दूरी पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी ,कार में दो ही लोग सवार थे।कार को तिलवाडा से किशन कठैत उम्र 52 साल ग्रान खिल सकलाना हाल तिलवाडा निवासी चला रहे थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरे घायल व्यक्ति चन्द्रमोहन उर्फ कैलाश जगवाण उम्र 42 साल हाल निवास जगतोली सांद्र , रुद्रप्रयाग को 108 की मद्दत से जिला अस्पताल ले जाए रहा था।जिसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । पुलिस व sfrd की मद्दत से मृतक के शव को निकाल कर पोस्टमॉडम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।दोनो व्यक्तियों का मयाली में ठेकेदारी का कार्य चल रहा था जिसे देखने वे मयाली जा रहे थे।