https://fb.watch/poYoK4W-HR/?mibextid=Nif5oz
रुद्रप्रयाग कल देर रात को लोकनिर्माण विभाग के कैम्प कार्यालय रुद्रप्रयाग के द्वारा एक शराबी के द्वारा कार्यालय का ताला तोड़ कर कार्यालय के अंदर घुस गया ।जैसे ही रात्रि चौकीदार को भनक लगी तो उसने आस पास के लोगो को बुलाकर शराबी को कमरे में बंद कर दिया और सूचना कोतवाली पुलिस को दी।पुलिस द्वारा अज्ञात शराबी को पकड़ने पर अपने आपको भारत कंसकशन कंपनी का मजदूर बता रहा है।जो की बेलनी से रुद्रप्रयाग बद्रीनाथ हाइवे को जोड़ने वाले पुल पर काम करता हुआ भी अपने आप को बता रहा है।पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति का चालान काटा गया है जबकि सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय सैनी के द्वारा कैंप कार्यालय का ताला तोड़ने के साथ साथ कार्यालय में तोड़ फोड़ करने के संदर्भ में तिलवाड़ा रिपोटिंग चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।