उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड ने आज अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च में होगी संपन्न उत्तरंखण्ड परिषद बोलने की पूरी तैयारी परीक्षा बोर्ड ने की पूरी तैयार
उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड 27 फ़रवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कराने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक संचालित की जायेगी। 10वी और 12वी की परीक्षा में इस बार होंगे 2लाख 10हज़ार तीन सौ 54 परीक्षार्थी शामिल।
जिसमे 10वी में 115606
जिसमे संस्थागत 113281,और व्यक्तिगत है 2325
वहीं इंटरमीडिएट में 94748
कुल परीक्षार्थी शामिल होंगे,जिसमे 90351संस्थागत है,वहीं 4397 परीक्षार्थी व्यक्तिगत शामिल होंगे।
2023 में सम्पन्न हुई परीक्षा में 259340 परीक्षार्थी शामिल थे,जबकि 2024 में होने वाली 10वी और 12 वी की परीक्षा में 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस बार 48986 परीक्षार्थी पिछली परीक्षा से कम है।
वहीं इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में।कुल 1288 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ,जिसमें 159 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल है। बता दें कि हरिद्वार में पांच जबकि पिथौरागढ़ में एक अति संविधान सेल परीक्षा केंद्र हैं।
जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ शिवपूजन सिंह ने बताया कि हमारी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी। जिसको लेकर हमारी तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हमारी कुल 1228 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षाएं कराई जाएगी। जिसमें 159 संवेदनशील जबकि 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।