रूद्रप्रयाग ,,विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत मुंसाढुंग में 6दिसंबर से पांडव नृत्य प्रारंभ किया गया है ।ग्रामीणों के द्वारा इस वर्ष पांडव देवताओं के तांबे व चांदी के नए अस्त्र शस्त्र बनाकर कुल पुरोहितो के द्वारा उनकी प्राण प्रतिष्ठा करके प्रति दिन पांडव पसवो के द्वारा नृत्य करवाया जाता है।पांडव नृत्य के द्वारा विगत वर्षो की भांति पांडव लीला समिति द्वारा कल 24दिसंबर को चक्रब्यू का मंचन किया गया गया।जिसमे कोरवो द्वारा महाभारत के युद्ध में विजय पाने के लिए गुरु द्रोणचार्य के द्वारा चक्र व्यूह की रचना की गई जिसको भेदना केवल पांडवों में गांडीवधारी अर्जुन को ही आता था।लेकिन अर्जुन के किसी अन्य युद्ध में होने के कारण मौका देख कर कोरबो के द्वारा इस व्यूह की रचना की गई।जिसे अन्य पांडवों को भेदना नही आता था ।पिता की अनुस्पथिति में अभिमन्यु ने  इस  चक्र व्यूह को भेदने का निर्णय लिया ।चक्र व्यूह   की भेदन को अभिमन्यु ने अपनी मार सुभद्रा के गर्व  में अपने पिता अर्जुन के मुंह जबानी पहले ही से सुन लिया था। अभिमन्यु के द्वारा 6द्वारो का भेदन करने के बाद सभी कोरबो के द्वारा छल कपट द्वारा अभिमन्यु का बध किया जाया है जिसको देख कर दर्शाधिर्गा में बैठे सभी लोगो के आंसू भर आती है ।
ग्राम पंचायत मूसाडुंग सिलगढ़ में पाण्डव लीला समिति के चक्र व्यूह के मंचन में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश बहुगुणा जी, अति विशिष्ट अतिथि जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल सम्मिलित हुए है क्षेत्र में इस प्रकार के धार्मिक व पौराणिक आयोजन से जहां हमारी पौराणिक संस्कृति से युवा पीढ़ी को रुबरु होने का अवसर मिलता है, वहीं दूसरी ओर गांव में मेल मिलाप व आपसी भाईचारा के साथ सुख,समृद्धि व खुशहाली का वातावरण पैदा होता है। साथ ही युवाओं एवं मातृ शक्ति को गांव के विकास में भी एकजुट होकर आगे आने की प्रेरणा जागृत होती है।

*इस मौके पर पांडव समिति के अध्यक्ष शेर सिंह सिवार्ण जी अध्यक्ष ग्राम समिति गंगा सिंह जखवाल समिति के संयोजक यशवीर सिंह चौहान ,राय सिंह जखवाल,कुंवर सिंह चौहान , गयादत्त गोस्वामी ,संरक्षक दरमियाँन सिंह जखवाल ,देवेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान ,दिवान सिंह चमोला ,रणबीर सिंह बिष्ट ,ग्राम प्रधान मुसादुंग एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सुन्दरी देवी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश बहुगुणा जी, विशिष्ट अतिथि महावीर पवार जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग, दिनेश उनियाल पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,विक्रम सिंह कंडारी सदस्य प्रदेश कार्य समिति , प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष एवं सिलगढ़ विकास समिति के सम्मानित अध्यक्ष देवेंद्र भंडारी जी ,भारत भूषण भट्ट सदस्य जिला पंचायत रुद्रप्रयाग, सत्येंद्र कंडारी सदस्य क्षेत्र पंचायत कुमड़ी ,शीशपाल सिंह रावत प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धसोड , महावीर सिंह कैंतुरा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नरेश भट्ट अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रुद्रप्रयाग विशेष आमंत्रित श्शांति देवी सदस्य क्षेत्र पंचायत जखनोली , बलराम सिंह पवार प्रधान जखोली बड़मा ,रविंद्र बगवान प्रतिनिधि प्रधान चोपड़ा , प्रधान टाट शांति राणा जी, प्रधान तैला बिना गोस्वामी , सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य कृष्णानंद नौटियाल, हैप्पी असवाल उप प्रधान राजवीर सिंह चौहान, प्रधान प्रतिनिधि रमेश थपलियाल, दीपक रावत, मेहरवान सिंह नेगी, समिति के पदाधिकारी चक्रव्यूह भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।पांडव नृत्य का 27दिसंबर को स्यूर्ता, रात्रि जागरण जिसमे महादेव पार्वती की पूजा ,नाथू पांडे का नाटक एवम कुडनेठी का कूटना को दिखाया जायेगा।28दिसंबर दुर्योधन बध ,गेंडा कोथीक एवम पांडू राजा के श्राद्ध के साथ समापन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here