सड़क निर्माण शुभारंभ होने पर स्थानीय जनता ने विधायक भरत सिंह पहनाया चांदी का मुकुट।

विधायक भरत चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया स्वाडा सड़क का उद्घाटन।

विकास खण्ड जखोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत डंगवालगांव के स्वाडा तोक के राज्य योजना के अंतर्गत विजयनगर तैला मोटर मार्ग से स्वाडा तक 1 किमी सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा किया। राज्य योजना के अंतर्गत ₹34 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होगा। वही लंबे समय से स्थानीय जनता की सड़क की निर्माण मांग थी। सड़क के अभाव में ग्रामीण जनता को 1-2 किमी पैदल आवागमन करना पड़ता था। जिससे स्थानीय को बड़ी कठिनाईयों सामना करता पड़ता है। आज सड़क उद्घाटन होने ग्रामीण जनता द्वारा ख़ुशी व्यक्त करते हुए फूल- मालाओं के साथ जनप्रतिनिधियों का स्वागत कियावही स्थानीय जनता ने विधायक भरत सिंह चौधरी को चांदी का मुकुट भेंट कर उनका सम्मान किया। वही सड़क उद्घाटन के सुअवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि लंबे इंतजार के बाद ग्रामीणों को सड़क मिली है। उन्होंने कहा कि आगे आने समय में उक्त सड़क को नौगाँव,सुनाई मुसाढुङ्ग तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे सभी क्षेत्र वासियों को फायदा मिल सके। वही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो अन्य लंबित सड़कें उनके निर्माण के लिए भी निरन्तर प्रकिया गतिमान है। साथ ही उन्होंने स्वागत सम्मान के ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।।
वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सभी ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की जनपद में ट्रिपल इंजन की सरकार है, भाजपा सरकार में निरन्तर विकास कार्य संचालित हो रहे। जनपद के सभी क्षेत्रों का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो अन्य समस्याएं भी है उनका भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया। जाएगा। वही कार्यक्रम में ऊपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत द्वारा सड़क उद्घाटन के लिए विधायक भरत सिंह चौधरी एवं सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सड़क के लिए प्रयासरत थे। आज सबके प्रयासों से उसका प्रतिफल मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here