रूद्रप्रयाग।रूद्रप्रयाग के बेलनी पुल से आज सुबह ६बजे किसी अज्ञात व्यक्ति नदी में छलांग लगाने की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन तंत्र मौके पर पहुंचा।
उक्त व्यक्ति का रेस्क्यू DdRf स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, व ddrf टीम द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जिसका जिला अस्पताल में अभी प्राथमिक उपचार चल रहा है।पुल से
छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान
उदय सिंह पवार पुत्र इंद्र सिंह पवार उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ढोंड़ा घेघड़खाल जिला रूद्रप्रयाग के रूप में हुई हैं।