उत्तरकाशी अपडेट:;जंहा देश पर में लोग दीपावली के पर्व को बड़े धूमधाम से मना रहे थे वही कम्पनियों के द्वारा निर्माणाधीन सुरंगों के अंदर इस पर्व पर भी मजदूरों से काम करवाते रहे।नतीजन लोग बाहर दीपावली के रंग विरंगे रंगों और पटाखों से खेलते रहे वही उत्त्तराखण्ड के सिलक्यारा सुरंग में 24 घण्टो से मजदूर जीवन व मौत से जूझ रहे है ।

24 घंटे से नहीं हो पाया सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकलने का रास्ता शीन के द्वारा कैविटी से आए हुए मलवे के ऊपर shortcriting कर रहे थे लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहा है अब shortcriting मशीन को टनल से बाहर लाया गया है सिलक्यारा कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे लोगों से संपर्क हुआ सभी की कुशलता बताई गई, फंसे हुए लोगों द्वारा खाने की मांग की गई, जिन्हे पाइप के थ्रू खाना भिजवाया जा रहा है…. विक्टिम्स तक की दूरी 60 mtr (लगभग) है
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से पौलगांव तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टर्नल के टूटने से 40 लोगों के फंसे होने की सूचना । घटना के सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से राहत और बचाव दलों को दुर्घटना स्थल के लिए भेज दिया गया है । मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है एनडीआरफ एसडीआरएफ पुलिस फायर ब्रिगेड व 12वीं बटालियन आई,टी,बी,पी के दस्ते राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं ।
आक्सीजन के लिए पाइप डालने का कार्य प्रगति पर ।
40 लोग फंसे बताये जा रहे है ।
4 बजे सुबह की घटना।
मलवा हटाने का कार्य जारी। लगातार मलवा आने का सिलसिला जारी। सिलक्यारा की तरफ से टनल के मुहाने से 150 मीटर अंदर टूटी टनल।
है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here