रुद्रप्रयाग:प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के अन्तिम चरण एवं दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर वृहद सत्यापन एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के स्तर से जनपद में स्थित 817 होटल/धर्मशालाओं में कार्यरत 1525 व्यक्तियों में से 570 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराया गया है। इनमें से शेष 955 व्यक्ति जनपद के ही स्थानीय निवासी हैं। अपने होटलों/धर्मशालाओं में कार्यरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न कराने पर 30 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है। इसी प्रकार से पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपदीय अग्निशमन इकाई द्वारा जनपद के सभी होटल, धर्मशालाओं आदि का अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा अधिनियम के मानकानुरूप निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 42 होटल संचालकों को सम्पूर्ण अग्नि सुरक्षा व्यवस्था मानक पूरे करने के नोटिस दिये गये हैं।
जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर सन्देश दिया गया है कि बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य करायें। यदि किसी भी स्तर पर बाहरी व्यक्तियों के निरन्तर सत्यापन की कार्यवाही होने पर होने वाले सम्भावित अपराध पर रोकथाम लगती है। इसी प्रकार से अपने प्रतिष्ठानों की अग्निशमन की दृष्टि से भी सुरक्षित रखा जाना आवश्यक है।