केदारनाथ:ग्यारहवे ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 की आपदा के 10 साल बाद sbi ने फिर से अपनी शाखा यंहा पर खोल दी है ।भरतीय स्टेट बैंक की 2013 की आपदा से पूर्व धाम में अपनी शाखा संचालित थी ।लेकिन केदारनाथ आपदा में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को भी भारी नुकसान उठाना। भलेही बैंक का जो जमा पैसा था वह तिजोरी मिट्टी के ढेर से प्राप्त हो गयी थी जिसमे 3 करोड़ के लगभग रुपया प्राप्त हो गया था।केदारनाथ पुनर्निर्माण के बाद यहां पर साल दर साल लगातार देश विदेश के तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है ।देश विदेश के कोने कोने से आने वाले तीर्थ यात्री नगद धनराशि अपने साथ न लेने में दिक्कते हो रही थी।बैंक की लगातार मांग व यात्रियो की समस्या को देखते हुए आज से पुनः भरतीय स्टेट बैंक ने धाम में ग्राहकों को अपनी सेवा देना शुरू कर दिया है ।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत लंबे समय से भारतीय स्टेट बैंक के जोनल अधिकारी से धाम में फिर से शाखा खोलने के लिए पत्रव्यवहार व शासन से मांग करती आ रही है जो आज बैंक शाखा खुलने से विधायक का प्रयास सार्थक हो गया है।धाम में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुलने ने केदारनाथ पूर्णिमान कार्यो में काम कर रही कम्पनियों,मजदूरों,मन्दिर समिति व पुरोहित समाज व व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है ।