केदारनाथ : मौसम विभाग ने पूरे प्रदेशभर के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है,मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम बदलने का अनुमान है, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 9 और 10 नवंबर को प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों जैसे उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ इत्यादि में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है वहीं अगर बात करें 10 नवंबर की तो 10 नवंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है,जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ने के आसार है,हालांकि 11 नवंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान मौसम विभाग जता रहा है

वही जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम में बर्फवारी हो रही है। इस वर्ष के यात्रा को तकरीबन अब एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। केदारनाथ धाम में हो रही बर्फवारी के चलते यहॉं पर अत्याधिकश सर्दी व ठण्ड बढ़ गयी है। ऐसे में केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे अपने साथ अनिवार्य रूप से गर्म कपड़े, जैकेट, दस्ताने, बरसाती, जरूरी दवाईयां इत्यादि लेकर अवश्य चलें।
इस वर्ष अब तक कुल 19,41,347 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिये हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here