देहरादून …उत्तराखंड से बड़ी खबर…मंत्री और अधिकारी अब नहीं कर पायेगे विकास कार्य और नई योजनाओं का शिलान्यास… बल्कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर होगा शिलान्यास ओर लोकार्पण….
मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों और डीएम को इस बाबत पत्र भेजा है.. सुंदरम ने सभी विभागों से उनकी भविष्य में पूरी होने जा रही विकास योजनाओं का ब्योरा मांगा है। साथ ही जिन योजनाओं का शिलान्यास प्रस्तावित है, उनकी रिपोर्ट देनी होगी। इसके आधार पर हर जिलों में सीएम की अध्यक्षता में विधिवत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इनमें ही योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। सचिवों को जारी किए पत्र में सभी अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि भविष्य में लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम किसी अन्य स्तर पर प्रस्तावित नहीं किया जाए।
विभागों के अपने स्तर से लोकार्पण-शिलान्यास कराने पर रोक
अब से सीएम की अध्यक्षता में जिलावार कार्यक्रम होंगे
नियोजन विभाग ने सभी ही विभागों को भेजा पत्र
मुख्यमंत्री के सचिव के
पत्र के बाद विभाग भावी योजनाओं का ब्योर तैयार करने में लगे हैं। सूत्रों के अनुसार शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य • पर्यटन समेत विभिन्न विभागों में कई योजनाओं का शिलान्यास प्रस्तावित है .