घरों के निर्माण में पेड़ों का कटान कम करने पर जोर

0
3093

वक्ताओं ने कहा एल्यूमिनियम विंडो का करें उपयोग

पहाड़ की जरूरतों के हिसाब से घर बनाए जाने पर जोर

देहरादून।
जापानी कंपनी टोस्टम और बजरंग होम सॉल्यूशन की ओर से जाखन स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आर्किटेक्टों ने निर्माण कार्यों के लिए पेड़ो का कटान कम करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि घरों के निर्माण में लकड़ी की बजाए एल्यूमिनियम विंडो के उपयोग से इसे कम किया जा सकता है।

इससे पूर्व देवभूमि आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की सुनियोजित विकास में आर्किटेक्ट की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। कहा की दून में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं।लेकिन शहर के विस्तार में हमे पर्यावरण को भी ध्यान में रखना होगा। इस दौरान जापानी कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से एल्यूमिनियम विंडो के फायदे गिनाए गए। कार्यक्रम में डीके सिंह, अमरदीप मिश्रा, करण सिंह, आकाश खरे, शीश अली, गौरव सिंह, अंजना, मंगेश, आशीष आदि ने विशेष सहयोग किया।

पहाड़ के परिवेश का विशेष ध्यान
इस आर्किटेक्ट मीट में एसोसिएशन की ओर से घर बनाए जाने को लेकर पहाड़ के परिवेश पर विशेष ध्यान दिया गया। आर्किटेक्ट की ओर से कहा गया की प्लेन और पहाड़ में घर बनाए जाने को लेकर अलग- अलग जरुरते हैं, जो कि हमें बेहतर तरीके से समझनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here