22नवंबर को शीतकाल के लिये बंद होंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट
रुद्रप्रयाग-द्वितीय केदार बाबा मध्यमहेश्वर जी के शीतकालीन कपाट 22 नवम्बर को बंद होंगे. आज विजयदशमी पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में वेदपाथियो ने पंचांग गणना के अनुसार द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की है.
जानकारी के अनुसार
22 नवंबर को बाबा मदमहेश्वर के कपाट शीतकाल के लिये बंद किये जायेंगे जहाँ डोली का प्रथम रात्रि पड़ाव गौंडार में विश्राम होगा।23 नवंबर को राकेश्वरी मन्दिर रांसी डोली विश्राम करेगी ,24 नवम्बर को गिरिया गांव में डोली भक्तों को आशीर्वाद देते हूए विश्राम करेगी. वहीं 25 नवम्बर को डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर उखीमठ में पहुंचेगी।इस दौरान मदमहेश्वर मेला भी आयोजित किया जाएगा।