केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर तिलवाड़ा के समीप शनिवार शाम लगभग 4.41 पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक सवार युवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक में बैठी युवती को गंभीर चोटे आई है।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सांय 4.41 बजे एक दोपहिया वाहन संख्या UkO7 bh 0465 रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूद्रप्रयाग की ओर आ रहा था।स्थानीय लोगों का कहना है बाइक सवार तीव्र गति से आ रहा था कि तिलवाड़ा रामपुर के समीप मोड़ पर वह नियत्रंण खो बैठा और सामने से आ रहे टैम्पो ट्रैवलर वाहन से टकरा गया। बाईक सवार युवक के सिर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही अगस्त्य मुनि थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक की पहचान में जुट गई है।

युवक चोपता क्षेत्र का बताया जा रहा वही युवती तैला गांव की बताई जा रही है । युवती के परिजन उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले गए है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here