रुद्रप्रयाग:गढ़वाल सांसद अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद रुद्रप्रयाग पहुंचे हुए है ।पहले दिन गढ़वाल सांसद ने विद्यालयों को पुस्तक वितरण कार्य क्रम किया तो दूसरे दिन केदारघाटी क्षेत्र का दौरा किया जंहा ग्रामीणों द्वारा गुप्तकाशी गड़तरा नाला मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति को लेकर सांसद का घेराव किया और मोके पर चल कर उक्त सड़की स्थिति देखने को कहा ।जैसे ही सड़की की स्थिति के बारे जन प्रतिनिधियों ग्रामीणों ने सांसद को घेरा तो सांसद महोदय खुद अपने आप को असहज ।महसूस कर रहे थे और विभाग के अधिकारियो को ढूंढते नजर आए। मामला है रूद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ विकास खण्ड़ के गुप्तकाशी गड़तरा नाला मोटर मार्ग का जहंा ग्रामीणों ने सांसद का घिराव कर खरी खोटी सूना दी और नेता जी अधिकारीयों की ढंूढ खोज करने लग गये, ग्रामीणों का आरोप था कि विभागीय अधिकारीयों को कई बार बताने के बाद भी सड़क को ठीक नही किया गया हैं आये दिन हादसे हो रहे है। लोगो के मकानों को खतरा बना हुआ हैं लेकिन सुनने वाला कोई नही हैं।ग्रामीण महिलाओं अैार स्थानीय जिला पंचायत सदस्य द्धारा सांसद को अपनी समस्या सुनाई व स्थानीय निरीक्षण व त्वरित कार्यवाही करने केा कहा लेकिन अधिकारी इधर उधर की बाते करने लगे और सांसद महोदय अधिकारीयों को ढूढते नजर आये अब देखना होगा कि नेताजी के 4 साल आराम के कितना नतीजा निकलता है।अभी नेता जी को जनता अपना टेलर दिखा रही है पूरी फिक्चर तो सांसद जी को 2024 में दिखाई देगी।गढ़वाल सांसद विकास कार्यो में खर्च होने वाली सांसद निधि को भी खर्च नही कर पा रहे हैं खर्च करेंगे भी कैसे क्षेत्र में जाते तो जनता के मांग का पता चलता साढ़े चार साल तो लग्जरी गाड़ियों से तो बाहर ही नही निकले।आखिर आप को सांसद बनाने वाली जनता अपना दुखड़ा किस को सुनाएगी।अब तो शायद जनता को प्रधानमंत्री नही अपने क्षेत्र का सांसद चुनना है जो 2024 में आने वाले लोक सभा चुनाव में देखने को मिलेगा।