नैनीताल

जोशीमठ के बाद अब नैनीताल में भूस्खलन ने लोगों की नीदें उड़ा दीं हैं।भूस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने चार्टन लॉज क्षेत्र में 24 घरों पर लाल निशान लगाकर मकान खाली करवा दिए।अचानक हुई इस कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है।कल तक अपने घरों में रह रहे लोग कुछ ही घंटों में आपदा प्रभावित बन गए,उनका आरोप है कि प्रशासन सुरक्षा कार्यों के बजाए लोगों के घर तोड़ने की योजना बना रहा है।इसलिए कई घरों को जबरदस्ती खतरे की जद में डाल दिया गया है।रविवार को अयारपाटा में रह रहे परिवारों को विकास प्राधिकरण व प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर दिए गए,कुछ परिवारों को प्रशासन ने होटलों में रुकवाया हैजबकि कुछ परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेने चले गए हैं।

इस कार्रवाई से लोगों में नाराजगी है आरोप है कि प्रशासन ने यहां पर सुरक्षा उपाय नहीं किए हैं

अचानक से घरों पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं

ऐसे में लोगों को आशंका है प्रशासन खतरा बताकर कई दूसरे घरों को तोड़ सकता है

नैनीताल में खतरा बढ़ा 24 परिवारों ने घर छोड़े

नैनीताल के शनिवार को चार्टन लॉज क्षेत्र में एक दोमंजिला भवन के भरभराकर जमींदोज होने के बाद आसपास के इलाके में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है

जिला प्रशासन और नैनीताल विकास प्राधिकरण ने भी इन सभी चिह्नित परिवारों को नोटिस थमाकर तीन दिन के भीतर अपना पूरा सामान घरों से हटाने को कह दिया है।

क्षेत्र में दिनभर अफतरातफरी का माहौल बन रहा है

नैनीताल में प्रकृति की चेतावनी को अनदेखा करना अब लोगों पर भारी पड़ने लगा है

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रशासन,विकास प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन की टीमों ने इलाके में सर्वे कर संवेदनशील घरों पर लाल निशान लगाने के साथ ही प्रभावितों को नोटिस दे दिए हैं

भूस्खलन प्रभावित इलाके में मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए तिरपाल डाल दिया गया।

बारिश होने पर इससे मिट्टी के कटाव को रोकने में मदद मिलेगी।

जिन घरों की बुनियाद पर असर आ रहा है, वहां पर रेत के कट्टे डालकर अस्थाई रूप से सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

प्रशासन बारिश होने से आशंकित है।

बारिश हुई तो यहां मिट्टी कटाव होने की आशंका बनी रहेगी।

प्रशासन ने लोगों को भेाजन बनाने और दोपहर में अपने घर आने की इजाजत दी है।

अंधेरा होने से पहले ही घर छोड़ने को कहा है।

ऐसे में लोग अपने घरों की सफाई और भोजन बनाने के लिए कुछ ही देर तक अपने घरों में आ रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here