प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का महंगाई पर धरना देते हुए प्रदर्शन

0
1274

आज प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने क्लेमेंट टाउन में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ महंगाई पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया । इस अवसर पर प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही है, नए बजट में गरीबों, कामकाजी तबके मजदूरों, किसानों और औद्योगिक इकाइयों को तथा प्रदेश में बेरोजगारों को धोखा देने का काम कर रही है, सरकारी संपत्तियों को लगातार पूंजी पतियों को सौंपने से देश में एक भय का माहौल है । इस साल के बजट में कर्मचारियों का करोना काल की वजह से फ्रिज हुए डीए के बारे में सरकार ने कुछ नहीं बोला है, कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं लगातार गैस ,डीजल ,पेट्रोल, दलहन तथा आम जनता से जुड़ी हुई रोजमर्रा की चीजें लगातार महंगी हो रही है खेती व अन्य खाद्य वस्तुओं पर सेंस लगाना किसानों के लिए महंगाई की मार झेल ना मुश्किल हो गया है, भाजपा की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि सरकार का आम जनता से कोई सरोकार नहीं है । प्रदर्शन में प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ,कांग्रेसी नेता रविंद्र जैन ,सेवादल के महानगर सचिव अशोक मल्होत्रा, अकरम ,सतनाम सिंह, संयुक्त सचिव महानगर सुदामा सिंह, अब्दुल मन्नान विनीत कुमार ,नरेंद्र सूद ,उमेश यादव, भूपेंद्र दीमान ,वार्ड 78 के अध्यक्ष विजेंद्र कनौजिया, उपाध्यक्ष रामजीलाल ,सचिव किशन, शाहबाज खान ,नीरज पाल, जोगा सिंह ,महिला अध्यक्षा वार्ड 78 अंजू नाहर ,शांति देवी व कार्यालय प्रभारी रामशरण आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here