ऋषिकेश: मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश एम्स में एक युवक फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा था स्टाफ को किसी बात पर सक। होने पर डॉक्टर के पोशाक पहने हुए युवक को पकड़ा तो वह फर्जी डॉक्टर निकला ।
आज सुबह, लगभग 11 बजे, एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर घूम रहा था।
ऋषिकेश एम्स के सेवा वीर टीम और सुरक्षा कर्मियों ने उसे पूछताछ की। युवक ने खुद को न्यूरोलॉजी विभाग का डॉक्टर बताया। पूछताछ के दौरान, युवक की बातें संदिग्ध लगीं, जो हकीकत से परे थीं।एम्स के प्रशासनिक अधिकारी और कानूनी अधिकारी मौके पर आए।
पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक फर्जी डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर घूम रहा था।
प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने एम्स चौकी पुलिस को इस मामले पर लिखित शिकायत दी।युवक की पहचान सचिन कुमार नामक व्यक्ति से हुई है, जो कृष्णानगर कॉलोनी ऋषिकेश में निवास करते हैं।