केदारनाथ:केदारनाथ धाम में पिछले 48 घण्टो से तीर्थ पुरोहितों का अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन चल रहा है ।पुरोहितों की मांगों पर केदारनाथ के व्यवसाय कर्ताओ ने भी उनका भरपूर सहयोग कर अपनी दुकानें बंद रखी।जिस से देश विदेश से आने वाले यात्रियों को पानी की बूंद तक नही मिली और मजबूरन बद्री केदार मन्दिर समिति को यात्रियों के लिए भंडारा लगाने पड़ा।तीर्थ पुरोहितों को कहना है यदि कल सोमवार तक शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांगे नही मानी जाती तो वो कल से अनिश्चितकालीन अनशन करने जा रहे हैं जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।केदारनाथ में केदारसभा के तीर्थपुरोहित अपने हक हुक्को और भूस्वामित्व व केदारनाथ मंदिर में लगे सोने की परतों की जांच की मांग को लेकर आक्रोशित हुए हैं केदारनाथ के पुरोहितों का आरोप है कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार उनकी मांगो का कोई संज्ञान नहीं ले रही हैं जबकि केदारसभा के पदाधिकारी और सदस्य कई बार जिला प्रशासन से वार्ता कर चुके हैं तीर्थ पुरोहितों का कहना है शासन प्रशासन व प्रदेश मुख्यमंत्री तक उनकी मांगों की जानकारी है लेकिन कोई भी मांगो का संज्ञान नही ले रहे हैं । तीर्थ पुरोहितों का साफ तौर पर कहना है जब तक उनकी मांगो को नही उनकी लड़ाई जारी रहेगी।