https://fb.watch/mVilwYJb1e/?mibextid=Nif5oz
रुद्रप्रयाग-आज पूरे देश में धूमधाम से श्री कृष्णजन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है.. वही विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में श्री कृष्णजन्माष्टमी त्यौहार के अवसर पर केदारनाथ मंदिर में भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है.इस अवसर पर धाम में मौजूद तीर्थपुरोहितों,हकहुकूक धारियों, मंदिर समिति के अधिकारियो सहित श्रद्धांलुओं ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल के जयकारों के साथ धाम में भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्रा निकाली.. जिससे धाम भक्तिमय देखने को मिला.इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धांलु शोभा यात्रा का
साक्षी बने। वहीं तीर्थ पुरोहित समाज ने तीर्थंयात्रियों और विश्व में सुख समृद्धि और शांति बने रखने की कामना की।