तीन सप्ताह से अधिक समय से बंद
विजयनगर-तैला,विजयनगर-पथालीधार मोटर मार्ग, क्षतिग्रस्त निर्माण के लिए 80 गांवों की जनता ने भरी हुंकार।रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के रुद्रप्रयाग विधानसभा व केदारनाथ विधान सभा के 80 गांवों की 21हजार की आबादी का सम्पर्क जिला मुख्यालय से पिछले तीन सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है।14 अगस्त की रात्रि को मद्दमेश्वर घाटी में बादल फटने से मंदाकनी नदी का जल स्तर बढ़ने से विजयनगर तैला व विजयनगर पठालीधार मोटर मार्ग गंगानगर में बंद पड़ा हुआ है इन मोटरमार्गो से सिलगढ़ ,फुटगढ़,बढमा व पूर्वी बांगर पट्टी के लोगो का रोजना आना जाना हुआ करता था।लेकिन सड़क वास आउट होने से इन पट्टियों के लोग अपने घरों में कैद हो कर रह गए हैं।क्षेत्रीय जनता द्वारा लोकनिर्माण विभाग रुद्रप्रयाग व ऊखीमठ से लगातार मौखिक व लिखित सड़क खुलाने का आग्रह करने के बाद भी प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की अब तक कोई कार्यवाही नही की है ।
अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए व प्रशासन की नकारात्मक कार्यशैली के खिलाफ अब जनता सड़को पर उतने जा रही है ।
इसी प्रपेक्ष में विजयनगर-तैला तिमली बड़मा,विजयनगर-पठालीधार मोटर मार्ग के प्रवेश द्वार गंगानगर में क्षेत्रीय जनता ने बैठक आहूत कर सम्बन्धित विभाग एवं जिला प्रशासन से आर-पार की लडाई लडने का निर्माण लेकर 15-09-2023 को कलेक्ट्रेट पे प्रदर्शन करने की हुंकार भरीबैठक में उक्त मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति में जिलापंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी को संरक्षक बनाकर आगे की रणनीति तय करने को मनोनीत किया गया
इस मौके पे बड़मा विकास संर्घष समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत प्रधान संगठन के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अध्यक्ष विजयपाल राणा,ब्लाक अध्यक्ष कांगेस अगस्त्यमुनि हरीश गुसाअंई,गौल्डी राणा नगर कांग्रेस अध्यक्ष अगस्त्यमुनि प्रधान ऊत्तर्सू संदीप रावत,मनोज रौथाअंण,सावन नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य,पप्पू रावत युवक मंगल दल अध्यक्ष थाती बड़मा,गौलू रावत, जगदीश भण्डारी,प्रधान डोभा बड़मा प्रकाश सिंह ,हेमराज सिहं ,सत्येन्द्र सिंह राणा ग्राम प्रधान डांगी,पंकज रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य डाँगी,जयेन्द्र पवार ग्राम प्रधान किमाणा, शकूर अहमद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डांगी आदि लोग उपस्थित रहे ।