रुद्रप्रयाग;नशामुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड के सपने को साकार करने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी व थाना ऊखीमठ पुलिस ने ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति धनवीर लाल पुत्र श्री चैत लाल, निवासी ग्राम उछोला, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 38 वर्ष)
को 114 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी है। इस वर्ष एनडीपीएस अधिनियम के तहत 5 कुल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जनपद पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि आपके आस-पास नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को अवश्य दें, पुलिस के स्तर से ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। नशा जीवन का नाश करता है, अपने परिवार, समाज को नशे के दलदल में जाने से रोकें। नशामुक्त प्रदेश बनाने में हमारी मदद करें।