पीड़ित युवती ने ग्राम प्रधान , गांव के एक अन्य युवक व नेपाली मूल के व्यक्ति पर दुराचार करने की बात कही अपनी मां से।
पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 354,376 धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।
। रूद्रप्रयाग। लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुने हुए जनप्रतिनिधि को उस क्षेत्र ,गांव, गली का रक्षक मना गया है लेकिन आज गांव का ही रक्षक भक्षक बन रहा है तो और से क्या उम्मीद की जा सकती है ।मामला मंद बुद्धि के साथ ग्राम प्रधान ,गांव के अन्य युवक व नेपाली द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है जो पिछले एक सप्ताह से राजस्व क्षेत्र के उपनिरीक्षक व रेगुलर पुलिस के बीच जांच की परिधि में घूमता हुआ नजर आ रहा है ।
रुद्रप्रयाग जनपद में एक मंद बुद्धि बालिका के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। मामला राजस्व क्षेत्र का है जंहा पर परिजनों द्वारा 25 अगस्त को राजस्व उपनिरीक्षक को अपने बालिका के साथ हुए कुछ लोगो द्वारा दुराचार के सम्बंध व दुराचारियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने शिकायत की गई जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा शिकायत कर्ता के शिकायत पर 25 अगस्त को समय लगभग12बजे को 354,376 धाराओं में नामजद तीनो आरोपियों ग्राम प्रधान,गांव के ही एक अन्य युवक व नेपाली मूल के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।जिसमे 26 अगस्त को माता पिता के बयान लेकर लड़की का मेडिकल चेकप करवाया गया ।27 अगस्त को न्यायालय रुद्रप्रयाग के समुख लड़की का धारा 164 के अंतर्गत बयान दर्ज करवाये गए । 28 अगस्त मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के आदेशों पर रेगुलर पुलिस को उक्त मामले की जांच के लिए हस्तांतरित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जनपद के दूरस्थ गांव की मानसिक रूप से अल्प विकसित युवती के साथ गांव के ग्राम प्रधान ,एक नेपाली वह एक अन्य गांव युवक द्वारा अलग अलग जगह पर दुराचार किया गया है। बताया जा रहा है अल्प बुद्धिकी यह युवती गंयो को चराने के लिए अक्सर जंगल जाती थी।और जंगल मे ही आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। इस अल्प बुद्धि युवती द्वारा उसके साथ हुई पूरी घटना को अपनी मां को बताया गया। इस पूरी घटना की जानकारी पिता को लगने के बाद लड़की के पिता द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक को शिकायत दर्ज की गई। राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा मामले को दर्ज कर पीड़ित युवती को न्यायालय रुद्रप्रयाग के समुख धारा 164 अंतर्गत बयान दर्ज कराए गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर मामला रेगुलर पुलिस रुद्रप्रयाग कोतवाली को हस्तांतरित किया गया। आरोपी बनाए गए प्रधान का कहना है कि मेरे खिलाफ यह झूठा मामला दर्ज करवाया गया है जो कि एक षड्यंत्र रच कर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है ।वही पीड़ित युवती के पिता का कहना है मै स्वयं प्रधान के साथ दैनिक मजदूरी करता था लेकिन जैसे ही मेरी बेटी ने उसके साथ प्रधान द्वारा घिनोनी हरकत पता चला तो मेरी पैरों तले जमीन खिसक गई,साथ ही अगर प्रधान के खिलाफ षड्यंत्र या झूठा आरोप लगाना होता तो उनके पहले भी इस प्रकार की हरकत करते ।
साथ लड़की के पिता का कहना है मेरी बालिका के साथ इस प्रकार के जघन्य अपराध होने के बाद भी एक सप्ताह अधिक समय हो गया है लेकिन आरोपी ग्राम प्रधान सहित अन्य युवक गांव में खुले आम घूम रहे है ।
पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार घिल्डियाल ने बताया कि यह मामला पटवारी से उनके पास हस्तांतरित हुआ है पूरे मामले टीम गठित कर विवेचना की जा रही है। पुलिस हर तथ्य और साक्ष्य जुटा रही है। पूरी विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।