मायका पक्ष व ससुराल पक्ष द्वारा गुप्तकाशी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई गुमशुदगी ।
गुप्तकाशी:परिजनों ने की मदद की अपील
गुप्तकाशी।जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील ऊखीमठ के गुप्तकाशी क्षेत्र के ग्राम देवर की 24वर्षीय विवाहिता घर लापता होने से क्षेत्र में सुबुगाड का माहौल बना हुआ है परिजनों के द्वारा गुप्तकाशी पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई हैजानकारी के अनुसार गुप्तकाशी के समीप देवर गांव की 24 वर्षीय विवाहिता मनीषा पत्नी विपिन सिंह शनिवार सुबह 9 बजे के लगभग परिजनों को बिना बताए घर से कही चली गई है। उसी दिन 11 बजे सवारी गाड़ी से बांसबाड़ा में उतरते हुए लोगो ने देखा था।लेकिन उसके बाद आज तक उसका कोई पता नही चल पाया है।विवाहित मनीषा का मायका विकासखण्ड जखोली के ग्राम जखनोली में है।मनीषा के पिता वीरेंद्र रावत व परिजनों के द्वारा अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद कहि भी पता नही चलने पर गुप्तकाशी पुलिस चौकी में मनीषा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है साथ ही परिजनों ने मनीषा से घर लौटने की अपील करते हुए अन्य लोगो से भी मनीषा की खोजबीन करने में मद्दत की गुहार लगाई है सभी लोगो को मनीषा के बारे में कुछ भी जानकारी प्राप्त होने पर इन नम्बरो 9997070132,963483777,9675183737 सूचित करे।