चार धाम यात्रा मार्ग व संवेदनशील क्षेत्रों का होगा सर्वेगौरीकुंड हादसे के बाद सचिव आपदा प्रबंधन ने जारी किए जिलों को निर्देश।
बाहर से आकर रह रहे लोगों का होगा सत्यापनगौरीकुंड भूस्खलन हादसे में अभी भी 20 लोगों की तलाश जारी।लापता लोगों में 14 नेपाली मूल के, 4 रुद्रप्रयाग व दो अन्य राज्यों के।हादसे के बाद गौरीकुंड में 40 दुकानें तोड़ी
सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक हाईवे किनारे से हटाई जाएंगी अतिक्रमण वाली 190 कच्ची दुकाने।150 दुकानदारों को नोटिस जारी
नोटिस के बाद अफरा-तफरी में सामान समेट रहे दुकानदार, 1000 से अधिक लोग होंगे प्रभावि