उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

लगातार हो रही बारिश से देर रात को

टिहरी जनपद के मरोड़ा सत्या सकलाना में बदल फटने से एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई।

घटना रात करीब 1 बजे की है जब लोग अपने घरों में सो रहे थे।

बादल फटने से दो बच्चों की मौत हो गई हालांकि स्थानीय निवासियों ने इन बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी,। ग्रामीणों द्वारा मलवा हटा कर निकाले गए है शव।  06 अगस्त 2023 को प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर SDRF टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने हेतु सूचित किया गया।

उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से SDRF टीम HC सुशील कुमार मौके के लिए रवाना हुए

उक्त घटना में तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे दब गए। राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

SDRF रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुँच गयी है व किसी भी घटना के दृष्टिगत अलर्ट है।

मृतकों का नाम

1- कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष
2- रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष मृतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here