पौड़ी। पौड़ी जिले में थलीसैंण, चौथन और पीठसैण क्षेत्र को आपस में जोड़ता एकमात्र मोटर पुल भारी बारिश के बाद ढह गया ।गनीमत रही की इस दौरान कोई भी आवाजाही पुल पर नही हो रही थी दरअसल इस मोटर पुल को 20 जुलाई को हुई बादल फटने की घटना के बाद से खतरा बना हुआ था पुल के आस पास की सड़क पहले ही टूट चुकी थी ।वहीं थलीसैंण क्षेत्र में बीते दिन हुई भारी बारिश के कारण अब ये मोटर पुल भी ढह गया ।पुल के टूट जाने से चौथन पीठसैण का संपर्क मुख्यालय से कट गया है हालांकि अब पुल को दोबारा से बनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।