उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर पंचायती राज विभाग के अपर सचिव ओंकार सिंह ने धमकी देने का आरोप लगाया था,जिस पर दीपक बिजलवान ने खुलकर आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने ओंकार सिंह के दफ्तर के बाहर धरना देने की बात कही थी, और ओंकार सिंह धरना देने को धमकी मानते हैं, तो यह एक जनप्रतिनिधि के नाते उनका हक है,जहां तक ओंकार सिंह का धमकी देने की बात है तो वह उस ऑडियो क्लिपिंग को सार्वजनिक करें जिसमें वह उनको धमकी दे रहे हैं, मैंने उन्हें कोई धमकी नहीं दी है,केवल धरना देने की बात उनसे कही थी, दरअसल ओंकार सिंह इसलिए उन पर धमकी देने के झूठे आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने ओंकार सिंह के द्वारा उत्तरकाशी जिला पंचायत के माध्यम से जेई के पद पर उनके द्वारा कहे जाने पर एक को नियुक्ति नहीं दी, क्योंकि वह पूरी तरीके से सही नहीं था, शासन के द्वारा जब पद स्वीकृत ही नहीं किया गया है तो फिर नियुक्ति कैसे दी जाए एक तरफ जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी देने के लिए काम कर रहे हैं और नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं वहीं दूसरी तरफ ओंकार सिंह अपना आयोग बनाकर बैक डोर से नियुक्ति दिलाने का काम करने जा रहे थे,जिसका विरोध उन्होंने किया है और उसे वह धमकी मान रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here