देहरादून- राजधानी देहरादून में जमीनों की धोखाधड़ी के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी जिस पर एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ने खुद रजिस्टार ऑफिस का औचक निरीक्षण किया था इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में कई खामियां पाई थी इसके बाद इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करते हुए इसकी जांच के लिए एक SIT का भी गठन कर दिया था,एसआईटी की जांच शुरू ही हुई है कि इस प्रकरण में सरकार ने एक बड़ा फैंसला लेते हुए सब रजिस्टार देहरादून राम दत्त मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है । सब रजिस्ट्रार के निलंबन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से शिकायतें आ रही थी कि जमीनों में धोखाधड़ी की जा रही है यहां तक कि रजिस्टार ऑफिस में कागज भी बदले गए हैं,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि लोग अपने खून पसीने से जमीन खरीदते हैं और अगर रजिस्टार ऑफिस में ही बोलकर कागज बदल दिए जाते हैं तो यह बहुत गलत है। इस मामले में तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है जो निष्पक्ष जांच करेगी जो भी इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here