Descreption: वर्ष 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई परिसम्पतियों का वर्ष 2016 से लगातार पुननिर्माण कार्य चल रहा है जिसमे दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यो में तीर्थ पुरोहितों के भवन के अतिरिक्त अन्य भवनों का भी यंहा पर निर्माण किया जा रहा है । केदारनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर एक तिमंजिला भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको देखते हुए तीर्थ पुरोहित का विरोध है तीर्थ पुरोहित उमेश चन्द्र पोस्ती का कहना है यह भवन केदारनाथ मंदिर की ऊँचाई से अधिक पर बन रहा है बाबा के मंदिर से ऊंचा केदारनाथ में कोई भी भवन नही बनना चाहिए ।केदारनाथ में केवल सबसे ऊंचा केवल मन्दिर ही होना चाहिए ।तिमंजिला भवन के निर्माण के संदर्भ में मुख्यमंत्री सहित जिलाप्रशासन को कह चुके हैं लेकिन फिर भी यंहा पर प्रशासन द्वारा तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य नही रोका गया है। अब वो केंद्र सरकार से मांग कर रहे है कि उक्त भवन का निर्माण कार्य रोका जाए, तीर्थ पुरोहित उमेश चन्द्र पोस्ती ने कहा की यदि समय रहते हुए भवन में तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य नही रोका गया तो वो उसी भवन में धरना देगे ।
लोकेशन:केदारनाथ