देहरादून

चमोली और रुद्रप्रयाग के साथ एसटीपी में करंट फैलने का ज्यादा खतरा, नोटिस जारी

कई प्लांटों की आर्थिक व अन्य उपकरण बहे, खतरे को देखते हुए बंद किया गया

पेयजल निगम ने चमोली और रुद्रप्रयाग में चल रहे सात एसटीपी प्लांट बंद करते हुए कंपनी को सुधार के लिए 48 घंटे का नोटिस जारी किया

चमोली हादसा होने के बाद भी जल निगम ने अपने सभी एसटीपी की विद्युत सुरक्षा संबंधित जांच कराएं

जांच के दौरान पता चला अलकनंदा, पिंडर नदियों के अलावा रुद्रप्रयाग में तेज बहाव बहाव में एसटीपी के अर्थिंग सहित उपकरण बहे

पेयजल निगम के बाद अब जल संस्थान भी जांच कराने में जुटा

चमोली एसटीपी के अलावा बाकी 10 प्लांटों की भी जांच कराई जा रही है

एसटीपी में करंट से हुए हादसे की जांच विद्युत सुरक्षा विभाग ने पूरी की

विभाग अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here