केदारनाथ ।।
केदारनाथ मंदिर के विवादित वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर समिति उठने जा रही सख्त कदम,
बीकेटीसी मंदिर परिसर में कर रहा नेटवर्क जैमर लगाने की तैयारी,
मंदिर में प्रवेश से पूर्व दर्शनार्थियों के मोबाइल स्विच ऑफ करवाए जाएंगे,
जैमर लगने से मंदिर के 50 से 100 मीटर के क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं करेगा काम,
इस यात्रा काल में ट्रायल के तौर पर इसे किया जाएगा लागू,
आगामी यात्रा में यह व्यवस्था पहले दिन से रहेगी प्रभावी,
बीकेटीसी मंदिर परिसर में मोबाइल लॉकर रूम बनाने पर भी कर रहा है विचार,
जल्द ही मंदिर समिति की बोर्ड स्तरीय बैठक होगी आयोजित,
जिसमे व्यवस्था लागू करने के लिए होगा मंथन,
कई वीडियो वायरल होने से मंदिर समिति की व्यवस्था पर उठने लगे सवाल,
मंदिर के पंडा पुरोहित भी जता चुके हैं नाराजगी,