केदारनाथ ।केदारनाथ क्षेत्र में लगा तार बारिश होने से केदारनाथ धाम को जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पैदल मार्ग पर परेशानी उठानी पड़ रही है और कहि यात्री रास्ते मे चोटिल हो रहे हैं ।
गौरीकुण्ड से केदारनाथ जाने वाले पैदल मार्ग छौडी गदेरा के पास पहाडी से पथ्थर गिरने पर दो यात्रियो को चोट आई हैजिसमे एक महिला यात्री मार्ग से 50मीटर नीचे गहरी खाई मे जा गिरी जो मृत अवस्था मे मिली जिसका टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है जबकि एक यात्री घालय हूआ है जिन्हे टीम द्वारा गोरीकुण्ड के लिए ले जाया जा रहा है
(1)मृत यात्री -शाली अक्षिता
उम्र – 20वर्ष
निवासी -सूरत गुजरात
(2)घायल -शिवास
उम्र -24वर्ष
निवासी -बिहार