पिथौरागढ़ ।।नाचनी के पास होकरा मे जिस जगह पर तीन दिन पूर्व एक बोलेरो गिरने से 10 लोगों की मौत हुयी उसी स्थान से आज सुबह एक औल्टो कार गिर गयी जिसमे 2 लोग सवार थे ।जिसमे एक महिला एक पुरुष है दोनों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया है कपकोट तहसील के सीरी गांव के हैँ दोनों मृतक।मृतकों की पहचान
खुशाल सिंह एवं यमुना देवी के रूप में बताया जा रही है ।