रुद्रप्रयाग ।।अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस के सथा नशा मुक्ति के सम्बन्ध में जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान पुलिस कार्मिकों व आम जनमानस द्वारा नशा न करने की शपथ ली गयी।
समाज से नशा जैसी बुराई को खत्म करने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दिनांक 12 जून से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत निरन्तर जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।आज कस्बा रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा जागरुकता रैली निकाले जाने के समय मूसलाधार बारिश होने के कारण रैली हेतु उपस्थित स्थानीय जनमानस के साथ पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही उपस्थित लोगों से अपेक्षा की गयी नशा तस्करी की सूचना पुलिस को अवश्य दें। समाज के लोगों द्वारा ही समाज को नशा मुक्त बनाये जाने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभायी जा सकती है। जनपद के एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन ने नशे के कारोबार के प्रति पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी साझा की गयी। तदोपरान्त सभी लोगों ने पुलिस कार्यालय प्रांगण में नशा मुक्ति विषयक शपथ ली गयी।पुलिस कार्यालय से मुख्य बाजार तक नशामुक्ति के सम्बन्ध में वृहद जागरुकता रैली निकाली गयी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी, चौकी प्रभारी जवाड़ी दिनेश सिंह सती, उपनिरीक्षक सीमा चौहान सहित कोतवाली रुद्रप्रयाग, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग का स्टाफ व कस्बा रुद्रप्रयाग के प्रबुद्वजन सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।