सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच एक शटल वाहन पर पत्थर गिरने के कारण वाहन चालक की मौत हो गई है।
गौरीकुण्ड :सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच एक शटल वाहन पर पत्थर गिरने के कारण वाहन चालक की मौत हो गई है।केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के बीच शटल वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वाहन चालक की मौत हो गयी है ।आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज दोपर 3 बजे के लगभग सोनप्रयाग शटल पुल एक किमी की दूरी पर सड़क के किनारे खड़े वाहन UK13TA0508 पर पहाड़ी की ओर से अचानक पत्थर गिरने से वाहन के अंदर बैठे अनिल बिष्ट उम्र 50 की वाहन में दब जाने से मौत हो गई ।