रुद्रप्रयाग ।।चारधाम यात्रा में यात्रा पड़ावों पर शराब पहुंचने की शिकायतों को पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने गम्भीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों व जिले की एस0ओ0जी0 को शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काकड़ागाड़ क्षेत्र में 02 नेपाली मूल के व्यक्तियों को 04 पेटी (48 बोतल) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान 02 नेपाली मूल के व्यक्तियों को उनके अलग-अलग ट्राली बैग में 30 बोतल शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। इन दोनों मामलों में थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों ने प्रारम्भिक पूछताछ के आधार पर बताया गया है कि इनके द्वारा ले जायी जा रही इस शराब को यात्रा मार्ग पर ऊॅंचे दामों में बेचा जाना था, परन्तु पुलिस के आगे इनकी एक न चल सकी।
अबैध शराब का कारोबार कर रहे अभियुक्त- सुभाष बुड़ा पुत्र भक्त बुड़ा (उम्र 22 वर्ष) निवासी ग्राम पातारासी, थाना लासी, जिला जुमला, नेपाल हाल पता गौरीकुण्ड जीएमवीएन के समीप नेपालियों का डेरा।
2- सूरज बुड़ा पुत्र लोकेन्द्र बुड़ा (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम पातारासी, थाना लासी, जिला जुमला, नेपाल हाल पता गौरीकुण्ड जीएमवीएन के समीप नेपालियों का डेरा।
3- कोश बहादुर पुत्र ज्ञान बहादुर (उम्र 20 वर्ष) निवासी वार्ड नम्बर 03, गोछाबाड़ा, थाना थिरपू, जिला कालीकोट, नेपाल, हाल पता सोनप्रयाग
4- अर्जुन बहादुर पुत्र विक्रम बहादुर (उम्र 21 वर्ष) निवासी वार्ड नम्बर 14 ग्राम चामकोटी, थाना दुरसी, जिला कालीकोट, नेपाल हाल पता सोनप्रयाग। रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी है। प्रचलित यात्रा अवधि में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कुल 19 अभियोग पंजीकृत कर 728 बोतल अवैध शराब की बरामदगी की गयी है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 4,73,200 है।