देहरादून।।
छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में जाने वाले युवक युक्तियां नहीं कर पाएंगे दर्शन।।
जिनका शरीर 80 फीसद ढका होगा उन्हें मिलेगा दर्शन करने का मौका।।
हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर, ऋषिकेश के नीलकंठ और देहरादून के टपकेश्वर में नियम किया जाएगा लागू।।
यह तीनों शिव मंदिर हैं ।।
इसकी घोषणा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने की।।
पहले भी कई बार कम कपड़े पहन कर आने वाली युक्तियों को रोकने का किया गया प्रयास।।
अब विधिवत रूप से की गई है घोषणा।।
_ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी के बयान का समर्थन बीकेटीसी के अध्यक्ष ने भी किया है, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल की एक गरिमा होती है कहा की इस मर्यादा का पालन सबको करना चाहिए। साथ ही जो वस्त्र है वह भी मर्यादित होनी चाहिए। बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि युवतियों को तभी शिव के 3 मंदिरों में दर्शन करने दिया जाएगा जब वह 80 फीसद कपड़े पहनकर आएंगी, इन तीन मंदिरों में ऋषिकेश के नीलकंठ हरिद्वार के प्राचीन दक्ष मंदिर व देहरादून का टपकेश्वर मंदिर है शामिल है, यह तीनों शिव के मंदिर हैं।