JE/AE भर्ती परीक्षा मामले में 75 छात्र एंव 21 आरोपियों सहित 96 के खिलाफ न्यायालय में दाखिल की गयी चार्जशीट*

हरिद्वार ।। 08-01-2023 को पटवारी / लेखपाल पेपर लीक प्रकरण में दर्ज मामले की SIT हरिद्वार द्वारा की जा रही विवेचना के दौरान आरोपियों की निशादेही पर कुछ संदिग्ध दस्तावेज एई / जेई भर्ती बरामद हुए थे, जिसकी जांच पुलिस हरिद्वार के द्वारा करने पर प्ररकण में पेपर लीक सम्बन्धी तथ्य प्रकाश में आये जिसके उपरान्त दिनांक 03-02-2023 थाना कनखल में एई/जेई प्रकरण में पंजीकृत मुकदमे में विवेचना प्रारम्भ की गयी। जिसके बाद विवेचना में नामजद आरोपियों से पूछताछ के उपरान्त उनकी निशादेही पर पेपर लीक कराने तथा छात्रो से धन लेकर परीक्षा से पूर्व अवैध तरीके से भिन्न- भिन्न स्थानों पर पेपर पढ़ाया जाना पाया गया ।
– उक्त मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने के संबंध के जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि JE/AE भर्ती परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी द्वारा दिन रात कार्यवाही कर अब तक की गयी कड़ी कार्यवाही में 21 आरोपियों जिनके द्वारा नकल गिरोह चलाया जा रहा था जिन्हे पूर्व में ही गठित SIT द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जो वर्तमान में जेल में है। विवेचना में उनको प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया है साथ ही नकल करने वाले 75 छात्रों को भी प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। जिसमें उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्यवाही न्यायालय से की जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here