रुद्रप्रयाग ।विश्व कल्याण के लिए रुद्रप्रयाग के तल्ला नागपुर क्षेत्र में भगवान तुंगेश्वर महादेव के प्रांगण फ़लासी में पंचकोटी गांव द्वारा 11 दिन का महाशिवपुराण महायज्ञ का आयोजन चल रहा है । जिसमें शिव पुराण कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़कर आते हैं ओर कथा श्रवण से पुण्य अर्जित करते हैं ।12 वर्ष बाद पंचकोटी गांव व क्षेत्र की खुशहाली सुख शांति समृद्धि के लिए शिवपुराण के दसवें दिवस पर भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 51 कन्याओं और 6 प्रधान कलशो से जल कलश यात्रा निकाल कर भोले शिव के चरणों मे अर्पित की गई।इस जल कलश यात्रा को देखने के लिये दूर दराज के हजारों शिव भक्त यंहा पहुंचे हुए थेकथावाचक हरीश चंद्र बेंजवाल् के द्वारा महाशिवपुराण की कथा सुनाते हुए मां गंगा का अवतरण व जल यात्रा का महत्व बताया स्थानीय किमदन्तियो के अनुसार प्राचीन समय में पांडवों ने ग्राम पंचायत फ़लासी में 108 मंदिर समूह का निर्माण कर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया था ।जिसमें 11 मंदिरों के अवशेष अभी भी सुरक्षित है उन्हीं मंदिर समूह के दो मंदिर भी 500 मीटर की दूरी पर पढ़ते हैं जिसके नजदीक ही प्राकृतिक जल स्रोत है जब-जब कलश यात्रा शुरू की जाती है इन्हीं स्रोतों से जल लिया जाता हैमहाशिवपुराण कथा मैं आज जल कलश यात्रा के दसवें दिन क्षेत्रीय ग्रामीणों वाद्य यंत्रों के साथ इन जल स्रोतों पर एकत्रित हुए तत्पश्चात ब्राह्मणों ने जल स्रोतों की विशेष पूजा अर्चना की उसके बाद जल को कलशो मैं भरा गया जैसे ही जल कलश यात्रा अपने गंतव्य को रवाना हुई वैसे ही भक्तों के जयकारों के साथ क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया मंदिर पुरोहित एवं भाजपा सतेराख़ाल-चोपता मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट ने बताया भगवान श्री तुंगेश्वर के मंदिर में 11 दिवसीय महाशिवपुराण का आयोजन किया गया था जिसका आज दसवां दिन है और कल 4 मार्च को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरित के साथ-साथ महाशिवपुराण का समापन होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here