रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुई पटवारी /लेखपाल भर्ती परीक्षा ।
2107 अभ्यर्थियों में से 1388 अभ्यर्थी ही शामिल हुए परीक्षा में ।
जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों में 719 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित ।
रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। जनपद के अंतर्गत कुल 8 परीक्षा केंद्रों में उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी परीक्षा दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा हेतु जनपद में कुल 2107 अभ्यर्थियों में से 1388 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं तथा 719 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया जिन 8 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संपादित कराई गई हैं उनमें राइकाॅ रुद्रप्रयाग, राबाइकाॅ रुद्रप्रयाग, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी, राजकीय पाॅलीटेक्निक रतूड़ा, राइकाॅ रतूड़ा, राइकाॅ अगस्त्यमुनि, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि तथा अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय शामिल हैं।
जनपद में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग 450 कार्मिकों की तैनाती की गई थी तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 60 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।